
हेमंत सोरेन ने झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री पद के तौर पर रविवार को शपथ ली। इसके अलावा उनके तीन मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। राँची के मोहराबादी मैदान में हुए समारोह में विपक्षी दलों के कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनमें राहुल गाँधी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, सीतारमण येचुरी, स्टालिन और कनिमोझी शामिल हुए। इन नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर अपनी विपक्षी एकता को दर्शाया।