
संसद का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। सदन में विपक्ष ने ललित मोदी के मुद्दे पर सरकार पर जमकर हमला बोला।
राज्यसभा में विपक्ष ने ललिल मोदी की मदद करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग जिसे सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया। कांग्रेस ने आक्रामक रूख इख्तियार करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ललित मोदी की केंद्र सरकार ने मानवता के आधार पर मदद तो की लेकिन ललित ने दस्तावेज लेकर मौज-मस्ती की। उन्होंने इस मामले पर सरकार से जवाब मांगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सकारात्मक कार्यवाही की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘कल अच्छे माहौल में सर्वदलीय बैठक हुई। आशा है सत्र में अच्छे और अधिक फैसले होंगे। अबतक सबके सहयोग के लिए धन्यवाद। आगे भी सभी सांसदों का उत्तम योगदान रहेगा, ऐसा मुझे भरोसा है।’
आपको बता दें कि सोमवार दिन भर चली बैठकों में सरकार आगे की रणनीति बनाती दिखी। वहीं कांग्रेस शुरु से ही इस बात पर मंथन करती दिखी की सरकार को किन-किन मुद्दों पर घेरा जा सकता है। संसद की कार्यवाही के दौरान सरकार का ललितगेट और व्यापम जैसे मामलों में विपक्ष की मांग को कोई तवज्जो नहीं देने के बाद सोनिया और राहुल गांधी ने संसद परिसर में ही धरना देने का ऐलान किया।