एसपी ट्रैफिक राजीव मिश्र ने बताया कि 7065100100 यह नंबर है जिस पर हर कोई अपनी ट्रैफिक संबंधित शिकायत या ट्रैफिक पुलिस के लिए कोई हिदायत या उपाय से संबंधित डिटेल फोटो, आडियो-वीडियो व्हाट़्स ऐप कर सकता है। इस सर्विस के जरिये लोग पुलिस से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे और अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। शिकायतकर्ता को अपनी शिकायत में घटना का समय, जगह, तारीख, निवास स्थान, नाम-पता का उल्लेख करना होगा।
यदि किसी व्यक्ति के साथ सड़क पर कोई ट्रैफिक पुलिस या अधिकारी दुर्व्यवहार करता है, भ्रष्टाचार संबंधित शिकायत मिलती है। या कोई शख्स ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई पड़े तो इसके जरिये कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक समस्याओं से संबंधित फोटो, ऑडियो-वीडियो व्हाट्स ऐप कर अपनी परेशानी बता सकता है। मालूम हो कि इससे पूर्व सोशल साइट के जरिये नोएडा ट्रैफिक पुलिस पब्लिक से फेसबुक के जरिये जुड़ी हुई थी।