
बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अभिनेत्री (famous actress) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनकी पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) बहुत जल्द माता- पिता बनने वाले हैं। इसी बीच उनके घर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। उनके दिल्ली वाले घर पर चोरी हो गई है। कहा जा रहा है कि घर से करीब 1.41 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की चोरी हुई है। ऐसे में अब सोनम कपूर की दादी सास सरला आहूजा ने इसके खिलाफ तुगलक रोड थाने में यह मामला दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में सरला आहूजा ने कहा कि 11 फरवरी को उन्हें चोरी का पता चला, जब उनके कमरे की अलमारी से 1.40 लाख रुपये की ज्वेलरी व एक लाख रुपये नकद गायब मिले। सरला आहूजा ने आगे कहा कि करीब दो साल पहले उन्होंने ज्वेलरी को चैक किया था, तब अलमारी में रखी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोनम कपूर के दादी सास के घर करीब 35 नौकर चाकर काम करते हैं और अब सभी से पुलिस जाँच कर सकती है।