सुशील के रास्ते से हटे प्रवीन

रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रॉयल में सभी की निगाहें 74 किग्रा कैटेगरी में दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार और प्रवीन राणा के होने वाली भिड़ंत पर थी। लेकिन राणा ने अनफिट के ट्रॉयल में नाम वापस ले लिया। आपको बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ओलंपिक भार वर्ग का ट्रॉयल पिछले महीने ही 26 तारीख को कराया था। राणा ने उस समय फिट नहीं होने की बात करते हुए फेडरेशन से ट्रॉयल बाद में करने की मांग की थी। यही वजह है कि 74 किग्रा का ट्रॉयल तब नहीं लिया गया था। राणा ने बताया, “ मैने डॉक्टर से मुलाकात की थी। उन्होंने अभी मुझे मैट पर उतरने के लिए मना किया है। मेरी अब यही कोशिश है कि नैशनल में खेलकर उनके आगे के ट्रॉयल में हिस्सा लूंगा। “