आज सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। बॉलीवुड़ की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ तथा अभिनेता अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म ‘तानाजी’ जनता के सामने आ रही हैं। दोनों में कड़ी टक्कर है। कौन सी फिल्म किस भारी पड़ने वाली है, ये आज पता चल जाएगा। छपाक फिल्म को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी में कर मुक्त कर दिया गया है। दूसरी तरफ दक्षिण सिनेमा के महान अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ कल प्रदर्शित हो चुकी है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।