
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर शुक्रवार को लोकसभा में बिना किसी शर्त के दो बार माफी माँगी। उन्होंने कहा कि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुँची हो तो मैं माफी चाहती हूँ, मैं महात्मा गाँधी का बहुत सम्मान करती हूँ। उनके इस बयान के बाद राहुल गाँधी ने भी एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी कहा, जिसके बाद साध्वी ने राहुल को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है।