
BCCI की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को टीम में नहीं चुना गया है। विकेटकीपिंग की भूमिका में ऋषभ पंत होंगे। विराट कोहली की अगुआई में इस 15 सदस्यीय की टीम में एकमात्र बदलाव हुआ है। भुवमेश्वर कुमार फिट नहीं है, जबकि फिट होकर हार्दिक पंड्या ने वापसी की है।