साइरस मिस्त्री दोबारा टाटा समूह के अध्यक्ष

साइरस मिस्त्री को दोबारा टाटा समूह का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उन्हें 2016 में इस पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने नैशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) में इस मामले को रखा था। जाँच के बाद ट्रिब्यूनल ने टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नटराजन चंद्रशेखरन की नियुक्ति को अवैध करार दिया। आज एनसीएलएटी ने फिर से साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बहाल करने का आदेश दिया है।