सबसे हल्का लैपटॉप हुआ पेश

दुनिया का अब तक का सबसे हल्का लैपटॉप ‘लावी प्रो मोबाईल’ नाम से लेनोवो कंपनी ने पेश किया है। इसका वजन 816 ग्राम है। वहीं, इस लैपटॉप की झलक टेक इवेंट सीईएस 2020 मेले में देखने को मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को इस लैपटॉप में 13 इंच का डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेनोवो ने इसके लिए एनईसी  के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत करीब ₹1,15,253 रखी है। हालांकि, लेनोवो ने इस लैपटॉप को भारत में पेश किए जाने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।