सफलता की पुस्तक

आजकल के तनाव भरे माहौल में अपने दिमाग और मन पर काबू पाना बहुत ही आवश्यक है। यह तभी मुमकिन है, जब युवा पीढी को सकारात्मक बनाया जाए। इसी विचारधारा पर आगे बढ़ते हुए एक ऐसी पुस्तक की रचना की गई है, जिसके द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सकता है। इस पुस्तक का नाम है ‘रुक जाना नहीं’, जिसके लेखक हैं एक आईएएस अधिकारी निशान्त जैन। इसमें सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाए गए हैं। कैसे आप अपनी असफलताओं से जूझकर उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इसके अन्तर्गत 26 कामयाब युवाओं की कहानियों का वर्णन किया गया है, जिसे पढ़कर आज का युवा वर्ग सफलता की प्राप्ति कर सकता है। तो अगर आप भी कामयाबी की सीढीयों पर चढ़ना चाहते हेैं, तो जरुर पढें यह पुस्तक।