
महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत की एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल के पलंग पर बैठकर कैरम बोर्ड खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि राउत शिवसेना को बीच रास्ते में छोड़कर बड़े मज़े से अस्पताल में कैरम बोर्ड का आनंद उठा रहे हैं। वहीं, असल तस्वीर में राउत कागज पर कुछ लिखते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि वह सीने में उठे दर्द की वजह से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। फेसबुक के एक यूजर ने ‘I M With Indian Force’ नामक पेज से सोशल मीडिया पर इसे फोटोशॉप के जरिए बदल दिया था और इसे हर जगह वायरल कर रहे थे।