आज पूरी दुनिया महिलाओं की काबिलीयत के आगे सिर झुका रही है। आपको भी हम आज ऐसी ही एक महिला के बारे में बताना चाहते हैं, जिसने दुनिया के ताने सुने लेकिन हिम्मत नहीं हारी और अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया। लोग उन्हें क्रिकेट की ‘शेरनी’ भी कहते हैं। इनका नाम है हरमनप्रीत कौर, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक ऑल-राउंडर खिलाड़ी हैं। इनका जन्म ‘महिला दिवस’ के दिन 8 मार्च 1989 को पँजाब के मोगा में हुआ था। इस महिला क्रिकेटर की काबिलीयत देखकर सचिन तेंदुलकर ने भी इन्हें तोहफा देकर सम्मानित किया था। हरमनप्रीत कौर टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तान भी हैं। कौर तब सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने विश्व कप 2017 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में 115 गेंदों पर 171 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के भी जड़े। इस धमाकेदार पारी की बदौलत हरमनप्रीत ने न केवल महिला क्रिकेट के, बल्कि पुरुष क्रिकेट के भी कई कीर्तिमान तोड़ डाले। इस शेरनी बेटी ने देश का नाम क्रिकेट के माध्यम से रोशन कर दिया।