शास्त्रीय गायिका सुनंदा पटनायक का निधन

रविवार को देश की प्रख्यात शास्त्रीय गायिका सुनंदा पटनायक का निधन हो गया। उन्होंने अपनी आखिरी साँस 85 वर्ष की उम्र में कोलकाता के एक अस्पताल में ली। उनका जन्म 7 नवंबर 1934 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। उनके पिता बैकुंठनाथ पटनायक एक प्रसिद्ध कवि थे। लोग उन्हें गुरु माँ भी कहते थे। गायिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें 1970 और 1971 में ओड़िशा संगीत नाटक अकादमी और 2012 में राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इसके अलावा उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट और ड़ॉक्टर की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म निलामधाबा का निर्माण भी किया गया था, जिसको राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।