शाओमी ने उतारा नया फिटनेस बैंड

शाओमी ने नया फिटनेस बैंड ‘एमआई बैंड 3 आई’ को भारत में पेश किया है। इसमें 1100mah की बैटरी दी गई है और साथ ही कंपनी ने यह दावा किया है कि यह बैंड एक बार पूरा चार्ज होने पर 20 दिनों तक का बैटरी बैकअप देगा।भारत में ‘एमआई बैंड 3 आई’ ₹1299 में मिलेगा। इसे एमआई डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ की सुविधा भी दी गई है, इसके अलावा इसे आईओएस और एंड्राइड उपकरणों से भी जोड़ा जा सकेगा। वहीं, इसकी खासियत की बात करें तो इसमें वाइब्रेटिंग अलार्म, कॉल डिस्प्ले, हार्ट रेट मॉनिटर और नोटिफिकेशन जैसी विशेषताएँ मिलती हैं।