वोडाफोन का पेमेंट बैंक हुआ बंद

ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के ग्राहकों को झटका लगा है। दरअसल, वोडाफोन ने अपने पेमेंट बैंक ‘वोडाफोन एम-पैसा’ को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में आवेदन किया था, जिसको स्वीकार करते हुए ‘वोडाफोन एम-पैसा’ के आबंटित अधिकार प्रमाणपत्र को रद्द कर दिया गया है। इस फैसले के बाद कंपनी के पेमेंट बैंक का कामकाज बंद हो गया है। हालाँकि ग्राहकों को अपने रुपये और दावों को निपटाने के लिए 30 सितंबर 2022 तक का समय दिया गया है। इसके बाद अब एयरटेल, पेटीएम, जियो, फिनों और एनएसडीएल पेमेंट बैंक ही बचे हैं।