वेस्टइंडीज ने बराबर की सीरीज़

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने 7 विकेट पर 170 रन बनाए। इस लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने बड़े आराम से हासिल कर लिया। इस मैच के हीरो रहे वेस्टइंडीज के लेंडर सिमंस, जिन्होंने नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई।