विजेंदर सिंह का जलवा

भारतीय मुक्केबाज 34 वर्षीय  विजेंदर सिंह का पेशेवर मुक्केबाजी में जलवा जारी है। उन्होंने शुक्रवार देर रात हुई मुक्केबाजी की स्पर्धा में दो बार के पूर्व कॉमनवेल्थ सुपर मिडलवेट चैंपियन चार्ल्स एदामु को हरा दिया। इस तरह उनका पेशेवर मुक्केबाजी करियर में नॉक आउट सफर जारी है। पेशेवर मुक्केबाजी में यह उनका 12वां मुकाबला था और उन्होंने इन सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है।