वाराणसी दौरे पर प्रियंका

कांग्रेस की बड़ी नेता और महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा इन दिनों राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। पिछले दिनों वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुई थीं। आज प्रियंका वाराणसी दौरे पर हैं, जहाँ पर उन्होंने रविदास मंदिर में दर्शन किए और पूजा में सम्मिलित हुईं। इसके बाद उन्होंने गंगा नदी में नौका यात्रा का आनंद उठाया। आज वे सीएए प्रदर्शन में घायल लोगों और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों से मुलाकात भी करेंगी।