
देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा से कारोबारी नुस्ली वाडिया ने ₹3 हजार करोड़ के मानहानि का मामला वापिस ले लिया है। नुस्ली वाडिया ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े की सलाह मानते हुए यह निर्णय लिया है। दरअसल, 6 जनवरी को इस मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा था कि आप दोनों देश के बड़े उद्योगपति हैं, आप क्यों इस अदालती कार्रवाई में फँस रहे हैं, आप दोनों को आपस में बैठकर इस मसले को सुलझा लेना चाहिए। 2016 में रतन टाटा ने नुस्ली वाडिया को कंपनी के कई विभागों के स्वतंत्र निदेशक के पद से हटा दिया था, जिसके बाद नुस्ली ने अवमानना का मामला दर्ज कर दिया था और ₹3 हजार करोड़ का हर्जाना माँगा था।