लालू परिवार में फिर कलह

बिहार में लालू प्रसाद की पारिवारिक लड़ाई एक बार फिर सड़क पर आ गई। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में अनबन चल रही है। रविवार को ऐश्वर्या ने अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट करने और घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया। इस संबंध में पुलिस ने राबड़ी देवी, तेज प्रताप व मीसा भारती के खिलाफ घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।