ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद, दिल्ली में बाकी महीनों के मुकाबले, सितंबर में कई गुना ज्यादा ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र’ जारी किए गए। जुर्माने के डर से बड़ी संख्या में लोग इसे बनवा रहे हैं। 1 से 29 सितंबर के बीच 14 लाख से ज्यादा ‘प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र’ जारी किए जा चुके है। अब गाड़ी की जाँच करवाने के लिए आने वाले हर ड्राइवर का फोन नंबर लिया जा रहा है, ताकि प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र तारीख खत्म होने से पहले उसे मेसेज भेजा जा सके।