लड़की के सामने कपडे उतारकर अश्लील इशारे करता था

आनंद पर्वत इलाके में girlsamneमीनाक्षी की हत्या के बाद भी हालात सुधरे नहीं है। सोमवार को एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर आनंद पर्वत थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय युवती सपरिवार आनंद पर्वत इलाके में रहती है। वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है! आरोपी ने अपने कपड़े उतार दिए और अश्लील हरकत करने के साथ साथ युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती के विरोध करने पर उसने रॉड मारकर उसकी हत्या करने की धमकी दी। इसी दौरान पीड़िता की मां वहां पहुंच गई और इसका विरोध किया। आरोपी की पत्नी ने पीड़िता की मां के साथ हाथापाई की। पीड़िता ने सौ नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर छेड़छाड़, अश्लील हरकत और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। गौरतलब है कि गत दिनों आनंद पर्वत इलाके में दो भाईयों ने एक युवती की चाकू से 35 वार कर उसकी हत्या कर दी थी।
आरोपी भाईयों पर आरोप है कि दोनों युवती पर अक्सर छींटाकशी करते थे। जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने युवती की हत्या कर दी थी।