‘रेडमी नोट 8 प्रो’ की बिक्री शुरु

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी के लोकप्रिय मॉडल ‘रेडमी नोट-8 प्रो’ की बिक्री आज से भारत में शुरु हो गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट और ऐमेजोन से खरीद सकते है। 6/64GB की कीमत ₹14,999 और 6/128GB की ₹15,999 है। स्मार्टफोन में 4,500 mah की बैटरी दी गई है। 6.53 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ ही यह एंड्रायड 9 पाई सिस्टम पर काम करता है। इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिग की सुविधा भी दी गई है। वहीं, पिछली तरफ 64MP और 20MP की क्षमता वाले दो कैमरे दिए गए हैं।