
उद्योग जगत के दिग्गज अनिल अंबानी की कंपनी को बड़ा झटका लगा है। उनकी कंपनी ‘रिलायंस हेल्थ’ पर बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक तय सॉल्वेंसी अनुपात को नहीं बनाए रखने के कारण नई बीमा पॉलिसी बेचने पर रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इरडा ने कंपनी को कई बार मौका दिया, इसके बावजूद कंपनी जून 2019 से ही सॉल्वेंसी अनुपात को नहीं बना सकी। अब इरडा ने ‘रिलायंस हेल्थ’ के ग्राहकों के दावों को निपटाने के लिए ‘रिलायंस जनरल’ को आदेश दिए हैं।