
देश की राजधानी (दिल्ली) पिछले कुछ दिनों से जहरीले प्रदूषण से ग्रसित है। ऐसे में गुरूवार को हुई बारिश से दिल्ली वासियों को बड़ी उम्मीद थी कि अब प्रदूषण से राहत मिलेगी पर ऐसा नहीं हुआ । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, गुरूवार को दिल्ली का वायु स्तर 309 था, जो कि खतरनाक है। जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में हवाएँ चलेंगी, जिससे प्रदूषण में कमी होने की उम्मीद है।