
अयोध्या जमीन विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की पैरवी कर रहे देश के वरिष्ठ वकील राजीव धवन को जमीयत उलेमा-ए हिंद ने स्वास्थ्य कारणों के चलते हटा दिया है। धवन ने यह सूचना खुद ही सोशल मीडिया के माध्यम से दी कि जमीयत ने उन्हें खराब सेहत के चलते इस मामले से हटा दिया है। जबकि यह खबर गलत है, मुझे अस्वस्थ बताना पूरी तरह से झूठ है। अब पुनर्विचार याचिका या इस मामले की किसी भी सुनवाई में वह शामिल नहीं होंगे।