
राजस्थान के बीकानेर में आज एक बड़ा बस हादसा हो गया। यह हादसा श्री डूंगरगढ़ के नज़दीक नैशनल हाईवे-11 के पास हुआ, जहाँ एक बस और ट्रक के बाच भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 20 से 25 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस टक्कर के बाद ट्रक और बस में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में ट्रक चालक भी आ गया।