
आज नए साल से रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। लगातार चौथे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में बिना-सब्सिडी वाला 14.2 किलो का गैस सिलिंडर करीब 19 रुपये महँगा हुआ है। अब इसके लिए आपको ₹714 चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसकी कीमत ₹21.50, मुंबई में ₹19.50 और चेन्नई में ₹20 बढ़ी है।