
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्यौहार को देखते हुए महिलाओं के लिए दो दिन तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा (free tour) की सौगात दी है। महिलाएँ 10 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज की किसी भी बस में मुफ्त सफर कर सकेंगी। दरअसल, कुछ बहनें 11 अगस्त तो कुछ 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार मना रही हैं। लिहाजा दो दिनों तक उन्हें मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। अगर किसी महिला ने 12 अगस्त की रात 12 बजे से पहले बस में बैठती है तो भी उसे मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी, भले ही उसकी यात्रा 13 अगस्त को पूरी हो।