यूपी परिवहन निगम ने किया ऐलान  

यूपी परिवहन निगम बसों के लिए ‘ट्रैक योर बस एप्प’ शुरू करने जा रहा है। इस सेवा से यात्री बसों की लोकेशन देख सकेंगे। प्रशासन ने डिपो से बसों के नंबरों की सूची मांग ली है। चालक कभी भोजन, कभी किसी के इंतजार में जहाँ चाहे बस खड़ी करना में भी संकोच नहीं करते। यह मोबाइल एप्प सेवा शुरू होने के बाद इस पर रोक लगेगी, क्योंकि हर बस की लोकेशन लखनऊ स्थित मुख्यालय पर देखी जाएगी। मोबाइल एप्प शुरू होने से यात्री जहां जाना चाहते हैं, उसकी दूरी व किराए की भी जानकारी ले सकते हैं। अभी तक यात्रियों को पूछताछ काउंटर पर लाइन लगानी पड़ती थी। अब इससे भी जल्द निजात मिल जाएगी।