
मॉडल से बलात्कार करने और लूटपाट करने के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, वहीं पूरे मामले को अयोग्य तरीके से संभालने के मामले में दो अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एमआईडीसी थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों सुनील कतापे, सुरेश सूर्यवंशी और योगेश पोंदे को निलंबन में रखा गया है। बलात्कार और लूटपाट के मामले में गिरफ्तार आठ लोगों में उक्त लोग शामिल हैं। ये सभी 29 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में हैं।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें साकीनाका थाने के वरिष्ठ इंसपेक्टर प्रसन्ना मोरे और क्षेत्र के डीसीपी प्रशांत होल्कर हैं। 29 वर्षीय पीड़िता ने कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद साकीनाका थाने में शिकायत लिखाने के लिए संपर्क किया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने तबादले की पुष्टि की।