अभिनेत्री गुल पनाग 39 वर्ष की आयू में माँ बनने का गौरव हासिल किया है। अपने इस छोटे से जीवन में उन्होंने काफी मुकाम हासिल कर लिए हैं। वे देश-भर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत भी हैं। गुल सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में बहुत सी भूमिकाएं निभा चुकीं हैं। वे एक शानदार खिलाड़ी हैं तथा दौड़ लगाने के साथ मोटर साइकिल चलाने में भी माहिर हैं। इसके अलावा गुल पनाग एक अच्छी पायलट भी हैं। इसके अतिरिक्त वे समाज सेवा भी करती हैं। गुल कर्नल शमशेर सिंह फाउंडेशन नाम से एक NGO चलाती हैं, जो समानता, शिक्षा और प्राकृतिक आपदा के लिए काम करता है।