महिला द्वारा भारतीय भाषाओं को बचाने की अनूठी मुहिम

इन दिनों देश-भर में भारतीय भाषाओं व बोलियों को बचाने की एक अनूठी मुहिम छिड़ी हुई है। भारतीय कहानियों, भाषाओं और बोलियों को बचाने की इस अनूठी पहल को नाम दिया गया है ‘कथा कथन’। लखनऊ में इसकी शुरुआत करने का श्रेय जाता है आकाशवाणी की वरिष्ठ उद्घोषिका नूतन वशिष्ठ व उनकी टीम को। नूतन बताती हैं कि कथा कथन की शुरुआत मार्च 2016 से मुंबई में ज़मीर गुलरेज़ ने की थी। उनकी पत्नी रेखा राव नूतन की अच्छी मित्र हैं। उनसे सारी जानकारी मिली। बस, यहीं से प्रेरणा मिली और 2017 में लखनऊ से इसकी शुरुआत हो गई।