महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा

कल महाराष्ट्र के मालेगाँव में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में मालेगाँव से कालवन जाने वाली एक बस ने, टैक्टर से आगे निकलने की होड़ में, सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को जोर से टक्कर मार दी। इसके बाद ये दोनों वाहन पास के एक कुएँ में जा गिरे। इसमें 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 32 घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से शवों कुएँ से बाहर निकाला गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।