महाराष्ट्र में विधायकों ने ली शपथ

महाराष्ट्र में महीने भर से चल रहा सियासी नाटक आखिरकार अब खत्म होता दिख रहा है। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा आज महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में देवेंद्र फड़णवीस, अजित पवार और पृथ्वीराज चौहान के अलावा कई विधायकों ने सदस्यता की शपथ ली। इन सभी विधायकों को प्रोटेम अध्यक्ष कालीदास कोलांबर ने शपथ दिलाई। इन सब विधायकों को आज शाम तक उच्चतम न्यायालय ने शपथ दिलाने का आदेश दिया था।