महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार का रास्ता साफ

महाराष्ट्र में काफी खींचतान के बाद अब सरकार बनाने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होता जा रहा है। शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, तीनों की गठबंधन साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर सहमति बन गई है। तीनों पार्टियों के बड़े नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेंगे। सूत्रों के अनुसार, ढाई-ढाई साल के लिए दो पार्टियों का मुख्यमंत्री बनेगा और राज्य में किसी एक पार्टी से उप-मुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा। वहीं, रविवार को सोनिया गांधी और शरद पवार की इस संबंध में अहम बैठक होनी है।