
महाराष्ट्र में राजनीतिक जंग के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के चलते शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर छिपा दिया है। दूसरी ओर कांग्रेस और एनसीपी भी सावधान हो गई है। शिवसेना ने गुरूवार को विधायक दल की बैठक की, इसके बाद संजय राउत ने कहा कि भाजपा सरकार के गठन में देरी कर रही है, साथ ही उन्होंने फिर दोहराया कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा। भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला, लेकिन सरकार बनाने को लेकर कोई बात नहीं हुई।