![ntitled-1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/10/ntitled-1-696x478.jpg)
फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को पुलिस ने 740 करोड़ रू. की धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सुनील, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना को भी गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने यह कार्यवाही रेलीगेयग फिनवेस्ट लिमिटेड (R.F.L) की शिकायत पर की है।