
दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बैंज ने भारत में जीएलई एलडब्ल्यूबी डी300 कार को कुछ नए बदलावों के साथ पेश किया है। इस कार को बड़े पहियों के साथ उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹73.70 लाख रखी गई है। इसमें 4 मेटिक में 4 सिलेंडर इन लाइन इंजन लगा है, जो 245 एचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देता है। नई जीएलई में बड़े पहियों की वजह से भीतर की जगह भी ज्यादा बड़ी और शानदार हो गई है। कार में पहले के मुकाबले ज्यादा आराम और सुविधा का अनुभव किया जा सकता है। इसमें 7/9 एयरबैग्स, सेंटर कंसोल पर मल्टीफंक्शन टचपैड, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईबीडी जैसी खास विशेषताएँ दी गई हैं।