
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) में एक बड़ा हादसा हो गया। जहाँ एक ट्रेनी प्लेन (Rewa plane crashes) मंदिर की गुंबद से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट (Pilot dead) की मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया जा रहा है। हादसा विमान के मंदिर के गुंबद और बिजली के तारों से टकराने के कारण बताया जा रहा है। इस हादसे में प्लेन के परखच्चे उड़ गए जबकि मंदिर के गुंबद से टकराने के बाद घर के आंगन में प्लेन जा गिरा।
कहा जा रहा है कि कोहरे के कारण पायलट को कुछ नजर नहीं आया, जिसके यह हादसा हुआ। देर रात 11.30 बजे विमान के पायलट कैप्टन विमल कुमार छात्र सोनू को ट्रेनिंग दे रहे थे। रात में उड़ान भरने के बाद विमान मंदिर से जा टकराया। घटना चौरहटा थाना अंतर्गत उमरी गांव के मंदिर के पास की है। इस हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है। उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।