भूषण पावर एंड स्टील में घोटाला

शुक्रवार को भूषण पावर एंड स्टील के पूर्व सीएमडी संजय सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर धन शोधन को आरोप है। खबरों के मुताबिक संजय सिघंल और उनके परिवार के सदस्यों ने कंपनी के बैंक लोन फंड़ से तकरीबन ₹695 करोड़ निकाल लिए और उन्हें गलत तरीके से लंबी अवधि का पूँजीगत लाभ दिखाकर वहाँ लगा ड़ाला। यह सब उन्होंने सरकारी कर बचाने के लिए किया क्योंकि पूँजीगत लाभ पर कोई कर नहीं लगता।