
बृहस्पतिवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रेशेखर आजाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। उन्हें 21 दिसंबर को दिल्ली की जामा मस्जिद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। बुधवार को तीस हजारी कोर्ट ने शर्त के साथ चंद्रशेखर को रिहा करने का निर्णय लिया था। चंद्रशेखर ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि वह सीएए और एनआरसी के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह आज सबसे पहले जामा मस्जिद और उसके बाद रविदास मंदिर, गुरूद्वारा और चर्च में भी जाएंगे।