
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यूरोपीय संघ का एक शिष्टमंडल जम्मू-कश्मीर का ताज़ा हालात जानने आया हुआ है। यूरोपीय संघ के सांसदों ने कहा कि वे यहाँ भारतीय राजनीति में दखल देने नहीं आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मसला है, लेकिन आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है, जिस पर हम पूरी तरह से भारत के साथ हैं।