भारत का पहला मानव अंतरिक्ष अभियान

रूसी अंतरिक्ष विशेषज्ञों के सहयोग से भारत अपना पहला मानव अंतरिक्ष अभियान शुरू करने जा रहा है। भारतीय वायुसेना ने इसके लिए आए कुल 60 आवेदनों में से 12 पायलटों को चुना है। इन सभी का रूस में प्रशिक्षण होगा। इन 12 में से 7 पायलट तो पहले से ही रूस में हैं। जिन पायलटों का चयन नहीं हुआ है, उनमें से ज्यादातर को दाँतों की समस्या है।