
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऐतिहासिक डे नाइट टैस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल करते हुए शतक जड़ दिया। वह गुलाबी गेंद से टैस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने बतौर कप्तान अपने 5000 टैस्ट रन पूरे किए थे। कोहली ने अब तक टैस्ट मैचों में 27 और वनडे में 43 शतक लगाए हैं। यह उनका अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 70वां शतक है। इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और रिकी पॉन्टिंग के बाद इतिहास के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।