बुर्ज़ खलीफ़ा पर शाहरूख का जलव़ा

दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊँची इमारत ‘बुर्ज़ खलीफा’ शनिवार को बॉलीवुड़ के बादशाह शाहरूख खान के नाम से जगमगा उठी। उनके 54वें जन्मदिन पर इमारत को ‘हैप्पी बर्थडे शाहरूख’ लिखकर सजाया गया, साथ ही फाउंटेन शो भी चलाया गया। इसके बाद शाहरूख ने ट्वीट करते हुए रियल एस्टेट कंपनी एम्मार का धन्यवाद अदा किया और कहा कि वाह, मैं इतना लंबा बुर्ज़ खलीफ़ा जितना कभी नहीं रहा।