बीएसएनएल कर्मचारी भूख हड़ताल पर

देश के सबसे बड़े सरकारी दूरसंचार उपकम्र भारतीय संचार निगम लिमिटेड़ (बीएसएनएल) के कर्मचारियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारी यूनियन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लेने के लिए उपक्रम के द्वारा मजबूर किए जाने पर आज से देश भर में हड़ताल शुरू कर दी। यूनियन के अनुसार, प्रबंधन उन्हें अपने वर्तमान काम की जगह से कहीं दूर काम करने के लिए कह रहा है और उनकी सेवानिवृत्ति की आयु घटाकर 58 वर्ष करने की धमकी भी दे रहा है।