
देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स और अशोक लीलेंड को दिल्ली में बसों के लिए बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। हाल में शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू के द्वारा गठित की गई कमिटी ने 25 हजार बसें खरीदने की बात कहीं है। इस पर मार्केट एक्सपर्ट कहते है कि टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड को पहले भी दिल्ली में बसों के लिए बड़े ऑर्डर मिले हैं। अगर जल्द नए टेंडर जारी होते है, तो टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड को फायदा मिलेगा।