बजरंगी भाईजान’ को यूपी में टैक्स फ्री किया

  • प्रदेbajraश में फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को इसकी घोषणा की। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान ने सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को यूपी में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया गया। प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार शूटिंग संबंधी प्रस्ताव आ रहे हैं। फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने पर प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहयोग व मदद दी जाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो फिल्म सिटी बनाने का काम चल रहा है। एक फिल्म सिटी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तथा दूसरी ट्रांस गंगा हाइटेक सिटी परियोजना उन्नाव में विकसित की जाएगी। इस फिल्म सिटी के माध्यम से प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए अत्याधुनिक तकनीक उपलब्ध हो जाएगी। दोनों फिल्म सिटी पर कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और इनसे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।